पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रक में एक भठ्ठे पर काम करने वाले लगभग 30 श्रमिक सवार थे, जिनमें कई महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे। ये पंजाब के भटिंडा से उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जा रहे थे। एटा में चालक ट्रक को एक होटल के सामने खड़ा कर शौच के लिए चला गया। सुबह करीब 6:45 बजे एटा की ओर से आ रहे कैंटर (वीआरओ 1 जीवी 7042) ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।
इस हादसे में चित्रकूट जिले के कर्वी हरदौली निवासी राजबहादुर के बेटे करन (3 वर्ष), छोटेलाल के बेटे सूरज (6 वर्ष), उसकी पत्नी दीपा और मैकूलाल की पत्नी फूलमती की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।