ला सेरेना (चिली), 23 जून (आईएएनएस)। पराग्वे के डिफेंडर पाउलो डा सिल्वा का मानना है कि कोपा अमेरिका टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नेमार की गैरमौजूदगी के बावजूद ब्राजील की टीम बेहद खतरनाक साबित होगी।
ब्राजील को क्वार्टर फाइनल में शनिवार को पराग्वे से भिड़ना है। ब्राजील की टीम इस मैच में अपने कप्तान और स्टार खिलाड़ी नेमार के बगैर उतरेगी।
कोलंबिया के खिलाफ एक ग्रुप मैच के बाद नेमार को प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों से उलझने और मैच अधिकारियों को अपशब्द कहने के आरोप में चार मैचों के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। ब्राजील ने इस फैसले के खिलाफ अपील नहीं दायर करने का फैसला लिया है।
डा सिल्वा ने सोमवार को पराग्वे के टीम होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “नेमार ब्राजील के लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने पिछले सत्र में बार्सिलोना के लिए खेलते हुए दिखाया कि वह कितने शानदार खिलाड़ी हैं। ब्राजील लेकिन उनकी गैरहाजिरी में भी बेहद खतरनाक टीम साबित हो सकती है। वह टीम यहां अपनी योग्यता के कारण है और हमारी गलतियों का फायदा उठा सकती है।”
डा सिल्वा अनुसार, “हम सेमीफाइनल में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे जो हमारे लिए एक सपना है। इसके लिए लेकिन हमें काफी बेहतर खेल दिखाना होगा।”
गौरतलब है कि चार साल पहले पराग्वे ने ही क्वार्टर फाइनल में ब्राजील को पेनाल्टी में हराकर सेमीफाइनल और फिर फाइनल का रास्ता तय किया था जहां उसे उरुग्वे से हार का सामना करना पड़ा।