लॉस एंजेलिस, 24 जून (आईएएनएस)। गायिका एश्ली सिंपसन और ईवान रोज अपने वैवाहिक रिश्ते को रोचक और दिलचस्प बनाए रखना चाहते हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार एक सूत्र ने पत्रिका ‘ओके’ को बताया, “एश्ली और ईवान ने एक दूसरे से यह वादा किया है कि अपने वैवाहिक रिश्ते को हमेशा मजेदार, दिलचस्प और रोचक बनाए रखेंगे।”
एश्ली और ईवान जल्द ही माता-पिता भी बनने वाले हैं।
एश्ली की बहन जेसिका सिंपसन ने अपनी बहन के लिए घर पर गोदभराई का कार्यक्रम भी आयोजित किया।
कार्यक्रम में मौजूद एक मेहमान ने बताया, “मौसम सुहावना था और घर पर कार्यक्रम की अच्छी तैयारी की गई थी। सब कुछ बहुत सुंदर लग रहा था। बहुत ठंड थी और गोदभराई से कहीं ज्यादा वह एक पार्टी लग रही थी।”