नई दिल्ली/वेलिंग्टन, 27 जून (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड में नियुक्त भारतीय उच्चायुक्त की पत्नी पर घरेलू नौकर को प्रताड़ित करने का आरोप लगने के बाद भारत ने राजदूत को स्वदेश वापस बुला लिया।
भारतीय उच्चायुक्त रवि थापर ने हालांकि कहा है कि वह अपनी पत्नी के खिलाफ आरोप के चलते नहीं, बल्कि भारत में अपनी मां की देखभाल के लिए न्यूजीलैंड छोड़ रहे हैं।
रवि थापर ने शनिवार को वेलिंग्टन में पत्रकारों से ये बातें कहीं।
रवि की पत्नी शर्मिला पर अपने घरेलू रसोइये को प्रताड़ित करने का आरोप है।
रवि ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनकी पत्नी ‘एक अनुभवी राजनयिक की पत्नी हैं’ और ‘एक स्वस्थ व्यक्ति’ पर हमला करने में अक्षम हैं।
समाचार पत्र ‘न्यूजीलैंड हेराल्ड’ ने रवि के हवाले से कहा, “मैं जा रहा हूं, लेकिन मैं पिछले वर्ष पिता के निधन के कारण अपनी मां की देखभाल के लिए जा रहा हूं। मैं यहां 13,000 किलोमीटर दूर उनसे सिर्फ फोन पर बात करते हुए नहीं रह सकता।”
अखबार की रपटों के मुताबिक, मई में रवि थापर के रसोइए को भारतीय उच्चायोग से 20 किलोमीटर दूर सड़क पर विचलित अवस्था में भटकते पाया गया था। एक स्थानीय निवासी ने उसे पुलिस थाने तक पहुंचाया।
उसने एक द्विभाषिए के जरिए पुलिस से बात की और रवि की पत्नी पर शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
फेयरफैक्स की रपट के अनुसार, उसने गुलाम बनाकर रखने और रवि थापर पर पीटने और धमकी देने का आरोप लगाया।