इस्लामाबाद, 11 जुलाई (आईएएनएस)। पाकिस्तान के कराची शहर में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के सात आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।
समाचार-पत्र ‘डॉन’ की रपट के मुताबिक, इन आतंकवादियों को शहर के मारीपुर क्षेत्र से शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि तालिबान के कमांडर हाजी शेर मोहम्मद को उसके छह सहयोगियों के साथ मारीपुर से गिरफ्तार किया गया है।
रपट के मुताबिक, शेर मोहम्मद के टीटीपी प्रमुख उमर खालिद खुरासानी के साथ नजदीकी संबंध थे और वह उनके निर्देश पर अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शहर में आतंकी हमले की साजिश कर रहा था।
अधिकारी ने बताया, “ये आतंकवादी टीटीपी के लिए कारोबारी समुदाय से पैसे की जबरन वसूली में भी शामिल हैं।”
इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला बारूदों को जब्त किया गया है।