मोंटेवीडियो, 11 जुलाई (आईएएनएस)। उरुग्वे के स्टार स्ट्राइकर लुइस सुआरेज को भरोसा है कि फीफा की अनुशासन समिति का कम से कम एक सदस्य तो जरूर मानेगा कि ब्राजील विश्व कप-2014 के दौरान इटली के एक खिलाड़ी को दांत काटने के आरोप में उन पर कुछ ज्यादा ही लंबा प्रतिबंध लगा दिया गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को सुआरेज के हवाले से कहा, “समिति के सदस्यों को पता है कि प्रतिबंध ज्यादा लंबा था।”
सुआरेज ने कहा, “उन्हें यह पता है। जैसे कि मैंने भी अपनी गलती की माफी मांग ली और खुद कहा कि मैं गलत था, उसी तरह मैं चाहता हूं कि उनमें से कोई कभी तो कहे कि ‘हमने तुम पर जो प्रतिबंध लगाया वह गलत था’। यह सर्वाधिक न्यायपूर्ण एवं सम्माननीय बात होगी।”
इस विवादित घटना के बाद इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने सुआरेज से अपना करार तोड़ लिया और सुआरेज ने स्पेन के अग्रणी क्लब बार्सिलोना एफसी से करार कर लिया।
सुआरेज पर इसके लिए फीफा ने चार महीनों के लिए हर तरह की फुटबाल गतिविधियों और अपनी राष्ट्रीय टीम की ओर से नौ मैच का प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके तहत सुआरेज अभी भी उरुग्वे के अगले चार मैच नहीं खेल पाएंगे।
सुआरेज पर इसके अलावा प्रशिक्षण सत्र में हिस्सा लेने और मैत्रीपूर्ण मैच खेलने से भी प्रतिबंधित कर दिया गया था।