म्यूनिख, 11 जुलाई (आईएएनएस)। जर्मनी के अग्रणी फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख के प्रमुख हेंज रूमेनिज ने शनिवार को बास्टियन श्वेनस्टीगर के इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड से जुड़ने की पुष्टि कर दी।
जर्मनी की राष्ट्रीय टीम के कप्तान 30 वर्षीय श्वेनस्टीगर का बायर्न के साथ करार सिर्फ एक वर्ष रह गया है।
वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ ने रुमिनेज के हवाले से कहा, “मैनचेस्टर युनाइटेड में मौजूदा मेरे साथी मुझसे संपर्क में हैं। हम श्वेनस्टीगर के स्थानांतरण पर सहमत हो गए हैं। श्वेनस्टीगर करियर के अंतिम चरण में कुछ नया करना चाहते हैं।”
इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के शीर्ष क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने शुक्रवार को नीदरलैंड्स के विंगर मेम्फिस डिपे को मीडिया के सामने पेश किया।
बायर्न के लिए 500 मैच खेल चुके श्वेनस्टीगर के बारे में रुमिनेज ने कहा, “मुझे खेद है कि श्वेनस्टीगर क्लब छोड़कर जाना चाहते हैं, क्योंकि वह शानदार प्रदर्शन करने वाले कुछ एक खिलाड़ियों में से हैं। मैं सिर्फ उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं कर सकता हूं।”