काबुल, 20 जुलाई (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के पूर्वी लोगार प्रांत में सोमवार को नाटो के नेतृत्व वाले अमेरिकी वायु सेना ने गलती से एक सैन्य सुरक्षा जांच चौकी पर हमला कर दिया, जिसमें आठ अफगानी सैनिकों की जान चली गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, एक सूत्र ने बताया, “अमेरिकी सुरक्षाबलों के हेलीकॉप्टरों ने जिले में सोमवार की सुबह सेना की एक सुरक्षा चौकी पर बमबारी की, जिसमें आठ सैनिक मारे, जबकि पांच अन्य घायल हो गए।”
अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता जनरल जाहिर अजिमी ने ट्वीट किया, “बराकी बराक जिले में गठबंधन सेना की गोलाबारी में एक जांच चौकी ध्वस्त हो गई, जिसके कारण राष्ट्रीय सेना के कई सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।”
उन्होंने यह भी कहा कि मामले की जांच शुरू की कर दी गई है।