नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कहा कि व्यापमं घोटाले की वजह से मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को कोई खतरा नहीं है।
सीतारमण से जब मध्य प्रदेश में कथित भर्ती घोटाले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कोई खतरा नहीं है।”
कांग्रेस का आरोप है कि मध्य प्रदेश्या के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस घोटाले के लिए जिम्मेदार हैं, लिहाजा उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इस पर सीतारमण ने कहा, “इन शिकायतों का कोई आधार नहीं है।”
सीतारमण ने फिक्की द्वारा यहां आयोजित एक कार्यक्रम से अलग संवाददाताओं से कहा, “मुख्यमंत्री चौहान के रुख को स्वीकार किया गया है और सीबीआई मामले की जांच कर रही है। सीबीआई जांच करेगी और हम पूरी तरह तैयार हैं।”