तिरुवनंतपुरम, 20 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म निर्देशक प्रियदर्शन की आगामी तमिल फिल्म की शूटिंग 10 अगस्त से शुरू होने जा रही है, जो एड्स को लेकर जागरूकता फैलाने वाली फिल्म है। उन्होंने भरोसा जताया कि उनकी यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
प्रियदर्शन ने आईएएनएस से कहा, “थियेटर से निकलते समय सभी की आंखों में आंसू आ जाएंगे, क्योंकि फिल्म के अंत में एक भावुक मोड़ होगा।”
उनकी इस नई फिल्म की शूटिंग 10 अगस्त से शुरू होगी और 20 दिनों में पूरी हो जाएगी। यह चेन्नई और उसके आसपास शूट की जाएगी।
प्रियदर्शन ने कहा कि उनकी फिल्म संदेश देने वाली है। वह एड्स पर कोई वृत्तचित्र नहीं बनाना चाहते थे।
फिल्म की कहानी पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कहानी के आठ पात्र एड्स की जांच के लिए सुबह नौ बजे एक जांच लैब में अपने खून का नमूना देने पहुंचते हैं। उसके बाद से शाम पांच बजे जांच परिणाम आने के बीच का घटनाक्रम ही फिल्म की कहानी है।
उन्होंने दावा किया कि फिल्म में कई ऐसे दृश्य एवं संवाद हैं, जिससे लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
फिल्म में अभिनेता अशोक सेल्वन मुख्य भूमिका में हैं। प्रकाश राज, श्रेया रेड्डी, नसार तथा तमिलनाडु के कई थियेटर कलाकारों की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका है।