नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच पॉल वैन ऐस ने सोमवार को कहा कि हॉकी इंडिया (एचआई) ने उन्हें बर्खास्त कर दिया है।
ऐस ने नीदरलैंड्स से फोन पर आईएएनएस से कहा, “मुझे बर्खास्त कर दिया गया है।”
ऐस को बेल्जियम में आयोजित हॉकी वर्ल्ड लीग सेमीफाइनल के दौरान हॉकी इंडिया प्रमुख नरेंद्र बत्रा के साथ मैदान में हुई बहस के कारण बर्खास्त किया गया है।
खुद ऐस ने एक टेलीविजन चैनल से बातचीत के दौरान कहा, “मलेशिया के साथ हुए मैच के बाद बत्रा मैदान में घुसकर हिंदी में खिलाड़ियों को डांट रहे थे। मैंने उनसे कहा कि यह मेरा क्षेत्र है और अगर उन्हें खिलाड़ियों से कोई बात करनी है या फिर उन्हें खराब खेल के लिए डांटना है तो फिर मैदान के बाहर जाकर डांटे। यही बात शायद बत्रा को बुरी लग गई। मुझे बर्खास्त कर दिया गया। मेरी नजर में बर्खास्तगी का सिर्फ और सिर्फ यही कारण है।”