वाशिंगटन, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नाइजीरिया के नए राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने आतंकवादी संगठन इस्लामिक बोको हराम को नेस्तनाबूद करने के लिए प्रतिबद्धता दिखाई है।
समचार एजेंसी एफे की रपट के अनुसार, ओबामा ने बुहारी के साथ बैठक से पहले एक बयान में मार्च में हुए चुनाव में बुहारी की जीत को ऐतिहासिक करार दिया।
ओबामा ने डांवाडोल अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार और इस्लामिक कट्टरपंथियों की हिंसात्मक गतिविधियों से त्रस्त नाइजीरिया में सुरक्षा और शांति की स्थापना के लिए बुहारी के प्रयासों की भी प्रशंसा की।
बुहारी ने 28 मार्च को चुनाव जीतकर राष्ट्रपति पद संभाला। उन्होंने तख्तापलट के बाद 1983 से 1985 के बीच राज्य शासन की बागडोर संभाली थी। लेकिन उसके बाद उन्होंने लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शाई।
पिछले सप्ताह बुहारी ने उन सभी शीर्ष सैन्य कमांडर को बर्खास्त कर दिया, जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। बुहारी ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों के कारण नाइजीरियाई सेना बोको हराम का डटकर मुकाबला करने में विफल रही।