लुसाका, 21 जुलाई (आईएएनएस)। जाम्बिया के मुक्केबाज चार्ल्स मैनयुची ने अपना वर्ल्ड बॉक्सिंग काउंसिल (डब्ल्यूबीसी) इंटनेशनल वेल्टरवेट खिताब बरकरार रखा है।
मैनयुची ने शनिवार को वेनिस में आयोजित खिताबी मुकाबले में इटली के मुक्केबाज गियानलुका फ्रेजा को छह राउंड के बाद हराया।
ओरिएंटल क्वारिज बॉक्सिंग प्रोमोशंस के बैनर तले लड़ने वाले 25 साल के मैनयुची ने कहा कि वह विदेशी धरती पर खिताब बचाकर खुश हैं।
जाम्बिया प्रोफेशनल बॉक्सिंग एंड रेशलिंग बोर्ड कंट्रोल ने इस जीत पर मैनयुची को बधाई दी है।
अपने करियर में मैनयुची ने अब तक 21 मुकाबले लड़े हैं और 17 में जीत हासिल की है। दो मुकाबलों में उन्हें हार मिली है।