नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)। अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप का फाइनल कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को यह जानकारी उपलब्ध कराई। विश्व कप का आयोजन 11 मार्च से तीन अप्रैल तक होगाष
बीसीसीआई के मुताबिक कोलकाता के अलावा बेंगलुरू, चेन्नई, धर्मशाला, मोहाली, मुम्बई, नागपुर और नई दिल्ली को विश्व कप मैचों की मेजबानी मिली है।