कजान (रूस), 5 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय तैराक एरॉन डीसूजा बुधवार को विश्व चैम्पियनशिप की पुरुषों की 100 मीटर स्पर्धा में एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन कर सेमीफाइनल्स में प्रवेश करने में असफल रहे।
कजान अरेना में हुए हीट-6 मुकाबले में डीसूजा 12वां स्थान हासिल कर सके और ओवरऑल 119 प्रतिभागियों में 66वें स्थान पर रहे।
23 वर्षीय डीसूजा ने रेस पूरा करने में 51.41 सेकेंड का समय लिया और शीर्ष पर रहने वाले चीन के जेटाओ निंग से 3.3 सेकेंड पीछे रहे।
बेंगलुरू के डीसूजा ने 50 मीटर की आधी दूरी तो तेजी से 24.1 सेकेंड में पूरी कर ली, लेकिन शेष 50 मीटर की रेस पूरी करने में उन्हें 27.31 सेकेंड लग गए।
शीर्ष छह प्रतिभागियों को ही सेमीफाइनल में प्रवेश मिला।
इससे पहले डीसूजा सोमवार को पुरुषों की 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा के सेमीफाइनल में भी प्रवेश करने में असफल रहे थे।