नई दिल्ली, 11 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्वराज अभियान के संस्थापक एवं अपने पूर्व सहयोगी योगेंद्र यादव के साथ पुलिस द्वारा किए गए दुर्व्यवहार की मंगलवार को निंदा की।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली पुलिस द्वारा योगेंद्रजी के साथ किए गए दुर्व्यवहार की मैं कड़ी निंदा करता हूं।”
उन्होंने लिखा, “वे शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। यह उनका मौलिक अधिकार है।”
यादव ने दिल्ली पुलिस पर दुर्व्यवहार और मारपीट का आरोप लगाया है।
उन्होंने मंगलवार सुबह एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ, मुझे पीटा गया, घसीटा और धकेला गया और संसद मार्ग पुलिस थाने में गिरफ्तार किया गया।”
आधरभूत संरचनाओं से जुड़ी परियोजनाओं के लिए कृषि भूमि के अधिग्रहण के तरीके में परिवर्तन लाने के केंद्र सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर पंजाब, हरियाणा एवं राजस्थान के किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व करने के दौरान यादव को गिरफ्तार किया गया था।