एफपीएसओ सीडेड डे सक्वोरेमा की क्षमता प्रतिदिन 1,50,000 बैरल कच्चा तेल एवं 60 लाख क्यूबिक फीट गैस के प्रोसेसिंग की है। इसके अलावा जहाज में 16 लाख बैरल कच्चे तेल के भंडारण की क्षमता है।
चीन के सरकारी जहाजरानी निगम एवं डच एसबीएम ऑफशोर ने कभी सबसे बड़े तेल टैंकर रहे जहाज के नवीनीकरण एवं रूपांतरण का ठेका लिया है।
एफपीएसओ सीडेड डे सक्वारेमा अब 346.5 मीटर लंबा एवं 58 मीटर चौड़ा जहाज है, जिसमें फुटबॉल के तीन मैदानों के बराबर डेक है।