त्रिपोली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। लीबिया के प्रधानमंत्री अब्दुल्लाह अल-थिनी ने बुधवार को एक निजी टेलीविजन चैनल को बताया कि वह इस्तीफा देंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, थिनी की ओर से यह बयान जेनेवा में लीबिया के विद्रोही पक्षों के बीच शांति वार्ता पुन: शुरू होने के कुछ घंटों बाद आया है।
लीबिया में 2011 में इसके शीर्ष नेता मुअम्मर गद्दाफी के खिलाफ विद्रोह के बाद से ही राजनीतिक उठापटक का दौर जारी है। देश दो प्रतिद्वंद्वी संसदों और सरकारों के बीच पिस रहा है।
थिनी की सरकार इस वक्त टोब्रुक शहर में निर्वासन में है, जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। इस्लामिक सशस्त्र समूहों ने इसे राजधानी त्रिपोली से निकाल बाहर कर दिया।