मुंबई, 12 अगस्त (आईएएनएस)। ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ की फिल्म निर्माण कंपनी आमिर खान प्रोडक्शंस की आगामी फिल्म में संगीत दे रहे ऑस्कर विजेता संगीत निर्देशक ए.आर. रहमान का कहना है कि फिल्म फिलहाल शुरुआती चरण में है।
रहमान ने यह बात अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म क्युकि के नए बैंड ‘नफ्स’ के लिए रखे संवाददाता सम्मेलन में कही। उन्होंने बताया, “यह फिल्म आमिर खान साहब का आमिर खान प्रोडक्शंस बना रहा है। इसके निर्देशक अद्वैत चौहान हैं। इसके गीत प्रसून जोशी लिख रहे हैं, लेकिन फिलहाल इस बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।”
रहमान ने कुछ समय पहले भी फिल्म से संबंधित एक फोटो ट्विटर पर पोस्ट की थी। इसमें वह आमिर और उनकी पत्नी किरण राव के साथ नजर आ आए थे। आमिर ने भी कुछ समय पहले ट्विटर पर इस फिल्म के लिए नायिका की तलाश में होने की बात कही थी।
रहमान ने आमिर खान प्रोडक्शंस की कुछ अन्य फिल्मों जैसे ‘लगान’ और ‘जाने तू या जाने ना’ में भी संगीत दिया है।