अगरतला, 12 अगस्त (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सीमा के आस-पास चार लाख पौधे लगाए।
बीएसएफ के प्रवक्ता डी.एस. भाटी ने आईएएनएस को बताया, “बुधवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ लगी भारत की उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सुबह 10 बजे से सिर्फ आधा घंटे की अवधि में करीब 400,000 पौधे लगाए गए। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में यह पौध रोपण किया गया।”
इसी के साथ यह पौध रोपण बीएसएफ के साल भर चलने वाले के स्वर्ण जयंती समारोह के रूप में भी किया गया जिसका समापन पहली दिसंबर, 2015 को होगा।
पिछले साल आधा घंटे में 309,000 पौधे लगाकर बीएसएफ का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ था और इस साल उन्होंने अपना ही रिकार्ड तोड़ा है।
जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिग में हो रहे बदलाव के संबंध में बीएसएफ ने 15 अगस्त, 2013 को पौध रोपण कार्यक्रम ‘मेरी पृथ्वी मेरा कर्तव्य’ का शुभारंभ किया था।
बीएसएफ अधिकारी ने कहा, “2013 से अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक पौधे बीएसएफ कमांड तथा बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ लगी भारत की सीमा पर लगाए जा चुके हैं।”