सिंगापुर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। सिंगापुर की रिटेल बिक्री जून में साल-दर-साल आधार पर 6.9 फीसदी बढ़ी। इस दौरान वाहनों की बिक्री खास तौर से बढ़ी। यह जानकारी शुक्रवार को सिंगापुर सांख्यिकी विभाग (सिंगस्टैट) से मिली।
माह-दर-माह आधार पर जून में रिटेल बिक्री 0.6 फीसदी बढ़ी। वाहनों को छोड़ देने से हालांकि रिटेल बिक्री में तीन फीसदी गिरावट रही।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, कुल रिटेल बिक्री अनुमानित 3.5 अरब सिंगापुर डॉलर रही, जो जून 2014 में 3.3 अरब सिंगापुर डॉलर थी।
वाहनों की बिक्री जून में 85.2 फीसदी बढ़ी। डिपार्टमेंट स्टोरों और सुपरमार्केटों की बिक्री क्रमश: 1.9 फीसदी और 2.7 फीसदी बढ़ी।
पेट्रोल सेवा स्टेशनों की बिक्री 16.7 फीसदी घट गई। खाद्य और पेय पदार्थो की बिक्री भी 5.1 फीसदी कम रही।