भुवनेश्वर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम विवादास्पद स्वामी श्रीमद सारथी उर्फ सारथी बाबा के यौनाचार मामलों की जांच के लिए हैदराबाद जाएगी।
भुवनेश्वर, 14 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम विवादास्पद स्वामी श्रीमद सारथी उर्फ सारथी बाबा के यौनाचार मामलों की जांच के लिए हैदराबाद जाएगी।
अपराध शाखा के अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) बी.के.शर्मा ने कहा कि टीम सोमवार को हैदराबाद के गोलकोंडा होटल जाकर वहां सारथी बाबा के ठहरने के रिकार्ड की जांच करेगी।
कहा जा रहा है कि बाबा अपनी एक महिला भक्त के साथ यहां ठहरा था।
इस बीच इस महिला ने कटक में न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया है। अपराध शाखा के सूत्रों ने बताया कि महिला ने बाबा से अपने रिश्तों और हैदराबाद जाने के बारे में कई बातें बताई है।
जांच के दौरान बाबा की कई चल और अचल संपत्तियों का पता चल चुका है। बाबा के 30 बैंक खाते भी जब्त किए जा चुके हैं।