बीजिंग के उप महापौर झांग यांकून ने गुरुवार को कहा कि शहर का कार्य सुरक्षा विभाग विस्फोटक पदार्थ का निर्माण करने वाली सभी कंपनियों की जांच करेगा।
उप महापौर ने कहा कि आगामी तीन सितंबर को होने वाले सैन्य परेड तथा 17 अगस्त से छह सितंबर तक होने वाले एथलेटिक्स वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारियों के मद्देनजर इन कंपनियों में उत्पादन तथा संचालन का काम बंद रहेगा। सभी जहरीले रसायनों को सील करने के बाद नामित कर्मचारी द्वारा उसकी निगरानी की जाएगी।
कार्य सुरक्षा विभाग ने राजधानी में सभी कंपनियों को बिजली, आग तथा विस्फोट के खिलाफ सुरक्षा उपायों को मजबूत करने का आदेश दिया है।
स्टेट काउंसिल ने शुक्रवार को एक आपात नोटिस जारी किया, जिसमें सभी स्तरों पर सरकार से खतरनाक रसायनों व विस्फोटकों की सुरक्षा के प्रबंधन को मजबूत करने, इन सामग्रियों तक औद्योगिक परियोजनाओं की पहुंच पर कड़ाई से नियंत्रण करने तथा अत्यंत जहरीले पदार्थो जैसे सायनाइड व ज्वलनशील पदार्थो के लिए विशेष विनियामक उपायों को सख्ती से लागू करने को कहा है।