नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार को पारंपरिक रूप से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
भारत आज (शनिवार) आजादी की 69वीं वर्षगांठ मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री लाल किले पर पहुंचे, जहां उन्हें पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मोदी ने पिछले साल मई महीने में देश के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला था।