नई दिल्ली, 15 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि भारत के हर कोने में एकता और हर भारतीय में सादगी दिखती है। उन्होंने कहा कि यही ‘देश की ताकत’ है।
देश आज (शनिवार) स्वतंत्रता दिवस की 69वीं वर्षगांठ मना रहा है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लाल किले से देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “यदि भारत की एकता टूटती है, तो लोगों के सपने भी टूटेंगे।”
प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता संघर्ष में जीवन का बलिदान देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति सम्मान जताया और उनको श्रद्धांजलि दी।