बीजिंग, 15 अगस्त (आईएएनएस)। भारत की दो पुरुष बास्केटबॉल टीमें, बेंगलुरू और चंडीगढ़, वुकेसोंग मास्टरकार्ड स्टेडियम में चल रहे तीन गुणा तीन फीबा वर्ल्ड टूर बीजिंग मास्टर्स में शनिवार को अपने-अपने लीग चरण के मैच हारकर बाहर हो गईं।
नौवीं वरीय टीम बेंगलुरू ने आठवीं वरीय टीम झेंड झोऊ को पूल-ए के अपने पहले मैच में कड़ी टक्कर दी, हालांकि उन्हें 18-21 से हार झेलनी पड़ी।
कुछ ही सप्ताह पहले कोलंबो में हुए तीन गुणा तीन दक्षिण एशियाई क्वालीफायर्स में जीत हासिल करने वाली भारतीय सीनियर टीमों के खिलाड़ियों वाली टीम को लीग चरण के दूसरे और आखिरी मुकाबले में शीर्ष वरीय टीम नोवीसाद अलवाहदा के हाथों 13-21 से हार मिली।
इस बीच चंडीगढ़ की 12वीं वरीय युवा खिलाड़ियों से सजी टीम भी पूल-डी के मुकाबले में जापान की टोक्यो टीम के हाथों 12-21 से और स्थानीय टीम पांचवीं वरीय वुकेसोंग से 13-21 से हार गई।