गुवाहटी, 15 अगस्त (आईएएनएस)। असम में शनिवार को 69वां स्वतंत्रता दिवस पूरे जोश के साथ मनाया गया। लोगों ने बड़ी संख्या में आतंकी खतरे की चेतावनी को दरकिनार स्वतंत्रता दिवस समारोहों में हिस्सा लिया।
मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने यहां खानापाड़ा में वेटरनरी कॉलेज मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
इस मौके पर गोगोई ने कहा, “जब मेरी सरकार ने 2001 में शपथ ली थी, तो उस समय असम की हालत अच्छी नहीं थी।”
उन्होंने कहा, “लोग बदलाव चाहते हैं..हम हालत को बदलने में सक्षम हैं।”
उन्होंने कहा, “2001 में राज्य सरकार के खजाने में 10,992 करोड़ रुपये थे, लेकिन यह अब 74,795 करोड़ हो गया है। विकास कार्य चल रहा है और राज्य में शांति लौट रही है।”
उन्होंने कहा कि जब हमने पदभार ग्रहण किया तो असम के विकास में सबसे बड़ी बाधा हिंसा थी। हमने इस समस्या से सख्ती से लड़ने का फैसला किया, जिसके परिणास्वरुप लोगों के दिमाग से नकारात्मक भावना हट गई।
गोगोई ने एनएससीएन-आई और भारत सरकार के बीच हुए समझौते का उल्लेख करते हुए कहा कि अगर यह असम के लोगों को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेगी तो उनकी सरकार इसका विरोध करेगी।
रोजगार सृजन को जवानों की समस्याओं का समाधान बताते हुए उन्होंने कहा, “हम रोजगार सृजन पर बल दे रहे हैं और प्रति व्यक्ति आय बढ़ रही है।”