मुंबई, 17 अगस्त (आईएएनएस)। ‘राज’ फिल्म की अभिनेत्री बिपाशा बसु अपने बालों की स्टाइल बदलकर अमेरिकी अभिनेत्री फराह फावसेट जैसी कर दिए जाने से खुश हैं।
बिपाशा ने ट्वीट किया, “आह मेरे बाल! अब फराह फावसेट की तरह हैं! मुझे लंबे बाल बहुत पसंद हैं, धन्यवाद।”
बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा अपनी हेयर स्टाइल अब तक कई बार बदल चुकी हैं। इससे पहले उनके बाल छोटे और गहरे लाल रंग के थे।