नई दिल्ली, 21 अगस्त (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को रानिल विक्रमसिंघे को श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद बधाई दी।
मोदी ने अपने बयान में कहा, “रानिल विक्रमसिंघे को प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेन के लिए बधाई और शुभकामनाएं।”
श्रीलंका के संसदीय चुनाव में रानिल विक्रमसिंघे के नेतृत्व वाले युनाइटेड नेशनल फ्रंट ने सोमवार को जीत दर्ज कराई थी और विक्रमसिंघे ने शुक्रवार को चौथी दफा श्रीलंका के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है।