दमोह 21 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बांदकपुर रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इस क्रम में विकास कार्य कराए जाएंगे और यात्री सुविधाओं में विस्तार होगा।
दमोह संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रह्लाद पटेल ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया कि रेल मंत्रालय ने बांदकपुर को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने का फैसला लिया है। इस संबंध में उन्हें केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु से एक पत्र प्राप्त हुआ है।
बांदकपुर, बुंदेलखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। यहां पहुंचने का प्रमुख यातायात साधन रेल है, लेकिन इस स्टेशन पर सुविधाओं का अभाव होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांसद प्रह्लाद ने स्टेशन के आसपास श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सांसद निधि से कई विकास कार्य कराए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार ने बांदकपुर को आदर्श रेलवे स्टेशन बनाने का फैसला कर यात्री सुविधा में विस्तार के लिए एक अहम कदम बढ़ाया है।
आदर्श रेलवे स्टेशन की परिकल्पना के अनुसार, पश्चिम मध्य रेलवे के बांदकपुर स्टेशन पर ओवर ब्रिज एवं शौचालय बनेगा, प्लेटफॉर्म की ऊंचाई और लंबाई बढ़ाई जाएगी, अमानती घर (क्लॉक रूम) बनेगा, वॉटर कूलर लगेंगे और प्लेटफॉर्म का विकास होगा।