लखनऊ/अयोध्या, 21 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में स्थित राम मंदिर परिसर से शुक्रवार को तीन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। तीनों नेपाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं। इनमें से एक मुस्लिम युवक है, जिसने चंदन-टीका लगाकर मंदिर में प्रवेश किया।
संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने तीनों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, नेपाल से आए तीन युवक शुक्रवार की सुबह राम मंदिर परिसर में संदिग्ध गतिविधियों में देखे गए। शक होने पर वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने उनसे पूछताछ की तो वे पहले इधर-उधर की बात करने लगे। तीन लोगों में मुस्लिम युवक का नाम साफिक है, वहीं अन्य दो लोगों की पहचान रामप्रसाद और तुलसीराम के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल आला अधिकारी इनसे पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस इस मामले में गोपनियता बरत रही है और तीनों को अज्ञात स्थान पर ले जाकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, “यूपी-नेपाल बॉर्डर पर आईएसआई की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए इस मामले में विशेष सतर्कता बरतते हुए जांच की जा रही है।”
अयोध्या में आतंकवादी गतिविधियों के मद्देनजर आईबी ने हाल में हाई अलर्ट जारी किया है। अयोध्या में सावन मेला भी चल रहा है, जिसमें रोजाना करीब दो से ढाई लाख श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस सभी संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुई है।