मुंबई, 25 अगस्त (आईएएनएस)। देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 290.82 अंकों की तेजी के साथ 26,032.38 पर और निफ्टी 71.70 अंकों की तेजी के साथ 7,880.70 पर बंद हुआ।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 174.70 अंकों की तेजी के साथ 25,916.26 पर खुला और 290.82 अंकों या 1.13 फीसदी तेजी के साथ 26,032.38 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,124.83 के ऊपरी और 25,298.42 के निचले स्तर को छुआ।
सेंसेक्स के 30 में से 22 शेयरों में तेजी रही। वेदांता (7.73 फीसदी), टाटा मोटर्स (6.30 फीसदी), कोल इंडिया (5.23 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (5.06 फीसदी) और एक्सिस बैंक (4.18 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
सेंसेक्स में गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे एचडीएफसी (1.82 फीसदी), मारुति (1.20 फीसदी), इंफोसिस (0.56 फीसदी), एलटी (0.48 फीसदी) और टीसीएस (0.46 फीसदी)।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 86.40 अंकों की तेजी के साथ 7,895.40 पर खुला और 71.70 अंकों या 0.92 फीसदी तेजी के साथ 7,880.70 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 7,925.40 के ऊपरी और 7,667.25 के निचले स्तर को छुआ।
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। मिडकैप 205.58 अंकों की तेजी के साथ 10,560.32 पर और स्मॉलकैप 106.77 अंकों की तेजी के साथ 10,694.67 पर बंद हुआ।
बीएसई के 12 सेक्टरों में से 11 में तेजी रही। रियल्टी (6.78 फीसदी), धातु (4.04 फीसदी), तेल एवं गैस (3.73 फीसदी), बैंकिंग (2.52 फीसदी) और वाहन (2.06 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के एक सेक्टर सूचना प्रौद्योगिकी (0.48 फीसदी) में गिरावट रही।
बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,211 शेयरों में तेजी और 1,509 में गिरावट रही, जबकि 107 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ।