सिन्हुआ अपने सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से अलग अलग देशों एवं क्षेत्रों के समसामयिक मुद्दों से संबंधित खबरें प्रकाशित करती है और साथ ही चीन से संबंधित समाचार और खबरों को भी दूसरी भाषाओं में प्रकाशित करती है। इन खबरों में राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेल की खबरें शामिल होती हैं।
फ्रांसीसी भाषा में सिन्हुआ की खबरें उसके आधिकारिक फेसबुक पेज ‘सिन्हुआ चीन नौवेले’ पर एवं ट्विटर हैंडल ‘चीन नौवेले’ पर प्रकाशित होंगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ अपने फेसबुक एवं ट्विटर खातों के माध्यम से उन लोगों तक पहुंच बनाना चाहती है, जो अपनी मातृभाषा में विश्व में घट रही घटनाओं खासकर चीन से जुड़ी खबरों से खुद को अपडेट रखना चाहते हैं।
फ्रांसीसी भाषा में सिन्हुआ के सोशल मीडिया मंचों का संचालन वरिष्ठ लोगों की निगरानी में होगा, जिनमें पूर्व फ्रांसीसी प्रधानमंत्री जीन-पियरे रफारीन, यूरोपीय संघ में चीन के राजनयिक यांग यानयी और बेल्जियम में चीन के कार्यवाहक राजदूत झांग लिजुन शामिल हैं।