बीजिंग, 2 सितम्बर (आईएएनएस)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने द्वितीय विश्व युद्ध में चीन की तरफ से हिस्सा लेने वाले 30 पूर्व सैनिकों को पदक देकर सम्मानित किया। इनमें चीन और विदेश के सैनिकों के साथ साथ आम नागरिक भी शामिल हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बताया कि जिनपिंग ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वालों समेत सभी राष्ट्रीय नायक चीनी राष्ट्र की रीढ़ की हड्डी हैं। उनका जज्बा और उनके कारनामे राष्ट्र के लिए प्रेरणा और उत्प्रेरक हैं।
उन्होंने कहा, “उम्मीदों से भरा कोई भी देश बिना नायकों का नहीं होता और भविष्य की संभावनाओं से भरा कोई देश बिना मार्गदर्शकों के नहीं होता। “
जिनपिग चीन के केंद्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि मेडल देकर सम्मानित करने का अर्थ अपने युद्ध नायकों को धन्यवाद देना और यह बताना है कि चीन के लोग शांति को पसंद करते हैं और इतिहास को याद रखते हैं।
समारोह बीजिंग के ग्रेट हाल आफ पीपुल में हुआ।