जम्मू, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे भारतीय क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की चौकियों पर शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की गई।
एक पुलिस अधिकारी ने आईएएनएस से बताया, “पाकिस्तान रेंजर्स ने आर.एस. पुरा सेक्टर में आज (शुक्रवार) बीएसएफ की ट्यूब वेल 5 सीमा चौकी पर बिना किसी उकसावे के गोलाबारी और गोलीबारी शुरू कर दी।”
उन्होंने कहा, “पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी और गोलीबारी तड़के 2.10 बजे शुरू की गई। बीएसएफ की ओर से प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की गई।”