1,140 मेगावाट का नेस्टर किरचनर और 600 मेगावाट का जॉर्ज केपेर्निक बांध अर्जेटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स से लगभग 2,750 किलोमीटर दूर दक्षिण में है।
देश के पटागोनिया क्षेत्र में इस वक्त निर्माणाधीन इन बांधों से स्थानीय अर्थव्यवस्था को अभी से लाभ मिलना शुरू हो गया है, जिसमें आगे चलकर और विस्तार होगा।
ग्रुपो इलेक्ट्रोइंजेनिरिया के संस्थागत संबंधों के निदेशक मैरिनो मूसो का कहना है कि सांता क्रूज प्रांत में नेस्टर किरचनर से अर्जेटीना की अर्थव्यवस्था को बहुत लाभ मिलेगा।
मूसो के मुताबिक, “इससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इस परियोजना से रोजगार के लगभग 6,000 प्रत्यक्ष और लगभग 10,000 अप्रत्यक्ष अवसरों का निर्माण होगा।”