कोझिकोड, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल में वॉशिंग मशीन के अंदर 20 दिन के बच्चे को फेंके जाने की घटना की पुलिस जांच कर रही है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर बच्चे को वाशिंग मशीन में किसने फेंका।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एक बच्चा वॉशिंग मशीन में मिला और अपुष्ट खबरों के मुताबिक बच्चे को उसकी मां ने ही फेंका है, जिसकी पुष्टि की जानी बाकी है।
कोदुवल्ली सर्कल के पुलिस निरीक्षक प्रेमजीत शनिवार को आईएनएस को बताया कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
प्रेमजीत ने कहा, “हम बहुत सावधानी से चल रहे हैं। अभी मैं यह कह सकता हूं कि हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।”
बच्चे की मां की रोने की आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो उन्होंने बच्चे को वॉशिंग मशीन में देखा।
बच्चे की मां हसना ने पड़ोसियों को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति घर में घुसा और उसके चेहरे पर पाउडर छिड़का और बच्चे को वॉशिंग मशीन में डाल दिया।
पुलित अज्ञात व्यक्ति को ढूंढ़ने की कोशिश और महिला से पूछताछ में जुटी है।
दरअसल, पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि महिला के बयान में कोई गड़बड़ी तो नहीं है।
कुछ मीडिया रपट के अनुसार इसके लिए महिला ही जिम्मेदार है।
प्रेमजीत ने कहा, “मीडिया किसी भी निष्कर्ष पर पहुंच सकती है, लेकिन हम ऐसा नहीं कर सकते। हमारी जांच जारी है अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।”
वर्तमान में बच्चा अस्पताल में भर्ती है।