मुंबई, 5 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा खुश है कि वर्ष 2014 में आई उनकी फिल्म ‘मैरी कॉम’ ने शनिवार को एक साल पूरा कर लिया है। दूसरी ओर फिल्म के निर्देशक उमंग कुमार ने इसे शानदार यात्रा कहा है।
प्रियंका ने फिल्म में विश्व मुक्केबाजी चैम्पियन मैरी कॉम का किरदार निभाया है। इसके लिए उन्होंने ट्विटर पर सभी का आभार व्यक्त किया है।
‘गुंडे’ की अभिनेत्री ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, “मैरी कॉम को एक साल पूरा। पिछले साल इस समय हम तेज रफ्तार रेलगाड़ी की तरह थे.. हर किसी को धन्यवाद।”
उमंग कुमार ने प्रियंका के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे ‘शानदार यात्रा’ कहा।
उन्होंने लिखा, “हां एक साल, क्या शानदार यात्रा थी।”
इस फिल्म में दर्शन कुमार ने भी अभिनय किया है।