ब्यूनस आयर्स, 6 सितम्बर (आईएएनएस)। अर्जेटीना की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के मुख्य कोच गेराडरे मार्टिनो ने कहा है कि टीम के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी अर्जेटीना के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले दिग्गज खिलाड़ी गाब्रिएल बातिस्तुता को पीछे छोड़ देंगे।
2002 में संन्यास लेने वाले बातिस्तुता ने अर्जेटीना के लिए सर्वाधिक 56 गोल किए हैं।
स्पेन के अग्रणी फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी वहीं अर्जेटीना के लिए अब तक 48 गोल कर चुके हैं।
मेसी ने शुक्रवार को बोलीविया के खिलाफ हुए मैच में दो गोल किए।
वेबसाइट ‘गोल डॉट कॉम’ ने शनिवार को मार्टिनो के हवाले से कहा, “मुझे पूरा विश्वास है कि मेसी, बातिस्तुता को पीछे छोड़ देंगे। वह काफी नजदीक पहुंच चुके हैं।”
शुक्रवार को बोलीविया के खिलाफ हुए दोस्ताना मैच में मेसी स्थानापन्न खिलाड़ी के तौर पर उतरे। अर्जेटीना यह मैच 7-0 से जीतने में सफल रहा। अर्जेटीना के लिए मेसी के अलावा सर्जियो आग्वेरो और इजेक्वील लावेज्जी ने भी दो-दो गोल दागे।
बीते सत्र में कोपा अमेरिका के फाइनल में चिली के हाथों मिली हार के बाद यह जीत निश्चित तौर पर अर्जेटीना का मनोबल बढ़ाने वाली साबित होगी।