चांगझू (चीन), 8 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर कोरिया और सिंगापुर को लगातार दो मैचों में शानदार अंदाज में हराने के बाद भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम जूनियर एशिया कप के पूल-ए के अपने अगले मैच में बुधवार को चीन का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
भारतीय लड़कियों ने उत्तर कोरिया को 13-0 से तथा सिंगापुर को 12-0 के भारी अंतर से हराया।
हालांकि एशिया कप में चीन के खिलाफ अब उनकी असली परीक्षा होगी।
चीनी टीम भी उत्तर कोरिया को 11-0 से हराने में सफल रही।
भारतीय टीम के कोच बलजीत सिंह ने मंगलवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा, “हमने पिछले मैचों में शानदार प्रदर्शन किया और चीन के खिलाफ अगले मुकाबले में भी उम्मीद है कि टीम वही लय बनाए रखेगी। पूल चरण के सारे मैच हमारे लिए बेहद अहम हैं, क्योंकि इससे नॉकआउट चरण के लिए हमें आत्मविश्वास हासिल होगा।”
बलजीत सिंह ने कहा, “चीन हालांकि बेहद मजबूत टीम है तथा चीन के खिलाफ हमारी टीम की खिलाड़ियों को अपनी रणनीति के अनुरूप खेलना होगा।”
इससे पहले भारतीय टीम वोल्वो इन्विटेशनल अंडर-21 टूर्नामेंट में चीन का सामना कर चुकी है, जिसमें भारत को 2-4 से हार झेलनी पड़ी थी।
भारतीय टीम ने बुधवार को होने वाले मैच से पहले हालांकि जमकर पसीना बहाया।
भारतीय टीम अटैक के लिए मुख्य रूप से कप्तान रानी रामपाल, अनुभवी पूनम बारला और अनूपा बारला पर निर्भर रहेगी, वहीं मिडफील्ड में उप-कप्तान नवजोत कौर, एम. लिली चानू और लिलिमा मिंज पर अहम जिम्मेदारी होगी।
डिफेंस की जिम्मेदारी दीप ग्रेस एक्का, नमिता टोप्पो और जसप्रीत कौर पर होगी।
कप्तान रानी ने कहा, “हमें इस बात की बेहद खुशी है कि हमने अपने अब तक खेले दोनों मैच जीत लिए हैं। हमें इससे आगे के मैचों के लिए आत्मविश्वास मिला है। हम चीन के खिलाफ अगले मैच में भी वही परिणाम हासिल करना चाहेंगे।”