वाशिंगटन, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिका में दो भारतवंशी विद्यार्थियों ने स्टार्टअप कंपनियों के लिए एक इनक्यूबेटर की स्थापना की है, ताकि युवा उद्यमी अपने कारोबारी कल्पना को मूर्त रूप दे सकें। इनक्यूबेटर ये सेवा निशुल्क देगा।
समाचार पत्र द ओरेगोनियन की शनिवार की एक रपट के मुताबिक, वेस्टव्यू हाई के छात्र अमन शर्मा और भवीन गुप्ता ने अपने ओरेगांव बिजनेस इनक्यूबेटर से अब तक तीन स्टार्टअप को मदद की है। यह इनक्यूबेटर स्टार्टअप कंपनियों को उद्योग के विशेषज्ञों से जुड़ने और उनके लिए इंटर्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने में मदद करती है।
रपट के मुताबिक, गुप्ता ने कहा, “हम कोई शुल्क नहीं लेते, क्योंकि स्टार्टअप से शुल्क लेना हमारे ध्येय कथन से विपरीत होगा।”
उन्होंने कहा, “इसके साथ ही हम उद्यमिता में कॅरियर बनाने की इच्छा रखने वाले युवा छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनना चाहते हैं।”
रपट के मुताबिक, उन छात्रों को भले ही यह पता नहीं हो कि कारोबार कैसे किया जाता है, लेकिन वे मेधावी और उत्साही होते हैं और उन्होंने विषय पर काफी खोजबीन की होती है।
दोनों मानते हैं कि युवा होने के नाते उन छात्रों में संदेह की प्रवृत्ति होती है।
शर्मा ने कहा, “हम इसकी पूरी उम्मीद करते हैं।”
उन्होंने अपना लक्ष्य सरल रखा है। उनका मकसद है कि इस साल के अंत तक स्टार्टअप कंपनियां उन्हें कॉल करना शुरू करें, न कि उन्हें स्टार्टअप कंपनियों को कॉल करना पड़े।
भारतवंशी छात्र अपने स्कूल की वाद-विवाद टीम में हैं और गुप्ता जल्द ही स्कूल बिजनेस क्लब में भी शर्मा के साथ जुड़ना चाहते हैं।