लॉस एंजेलिस, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। अमेरिकी गायिका-गीतकार डेमी लोवाटो अपने परदादा के निधन से गहरे सदमे में हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के अनुसार, डेमी ने अपने प्रशंसकों से अपने परदादा की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा है। उनके परदादा की उम्र 88 साल थी।
डेमी ने इंस्टाग्राम पर अपने परदादा और अपने कुत्ते बडी की मौजूदगी वाली एक तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “मेरे दो पसंदीदा दोस्त अब स्वर्ग में हैं। मेरा दिल पूरी तरह टूट चुका है। मैं अपने पापा के बिना अपनी दुनिया की कल्पना तक नहीं कर सकती, लेकिन मुझे मालूम है कि एक दिन हम दोबारा मिलेंगे और यही सोच मुझे आगे बढ़ाती रहती है।”
डेमी ने लिखा, “मुझे यह लिखना नापसंद है..लेकिन फिर भी लिख रही हूं कि आपकी आत्मा को शांति मिले पापा। मुझे अभी से आपकी बहुत कमी खल रही है। मैं आपसे प्यार करती हूं।”