बैंकॉक, 12 अक्टूबर (आईएएनएस)। थाईलैंड की अपराधिक अदालत ने सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री थाकसिन शिनावात्रा के खिलाफ मानहानि के एक मामले में अदालत में हाजिर न होने के कारण गिरफ्तारी वारंट जारी किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक थाई सेना द्वारा दायर किए गए मुकदमे में थाकसिन पर दक्षिण कोरिया में 19 से 22 मई के दौरान दिए साक्षात्कारों में सेना की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है।
अदालत ने मुकदमा स्वीकार कर वादी और प्रतिवादी के सबूतों की जांच के लिए पहली सुनवाई की तारीख सोमवार को मुकर्र की थी।
थाकसिन के अधिवक्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री सुनवाई के लिए नहीं आ पाए क्योंकि वे फिलहाल देश से बाहर अज्ञातवास में रह रहे हैं। इसके बाद उनके खिलाफ गिरफ्तारी वांरट जारी किया गया।
2006 के एक सैन्य तख्तापलट में उन्हें अपदस्थ किए जाने के बाद से थाकसिन अज्ञातवास में रह रहे हैं।
दक्षिण कोरिया में दिए साक्षात्कारों के तुरंत बाद ही थाई विदेश मंत्रालय ने देश के विरुद्ध मौखिक हमला करने के आरोप में थाकसिन के पासपोर्ट जब्त कर लिए थे।
सितंबर की शुरुआत में राष्ट्रीय शांति और व्यवस्था समिति ने अंतरिम संविधान की धारा 44 के तहत थाकसिन को पुलिस ओहदे से हटाने का आदेश जारी किया था।