मोंटेवीडियो, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। रूस ओलम्पिक-2018 के लिए चल रहे दक्षिण अमेरिकी क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में उरुग्वे अपने महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के बगैर कोलंबिया के खिलाफ अगला मैच खेलने उतरेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, मोंटेवीडियो के सेंटेनेरियो स्टेडियम में होने वाले मैच में उरुग्वे के स्टार खिलाड़ी लुइस सुआरेज और एडिंसन कावानी शामिल नहीं होंगे।
उरुग्वे टीम के कोच ऑस्कर तबारेज ने इस स्थिति से निपटने के लिए कुछ विशेष बदलाव किए हैं।
दूसरी ओर कोलंबिया के कोच नेस्टर पेकरमैन ने उरुग्वे के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा कि उरुग्वे टीम इससे पहले खुद को विजेता साबित कर चुकी है।
कोलंबिया के फ्रेडी गुआरिन का मानना है कि उरुग्वे शारीरिक और मानसिक तौर पर एक मजबूत टीम है। उन्होंने कहा, “कोलंबिया का मौजूदा सत्र में अब तक का प्रदर्शन देखें तो किसी भी मैच में गेंद पर उनकी पकड़ ढीली नहीं हुई है।”
टूर्नामेंट के अपने-अपने पहले मैच में कोलंबिया, पेरू के खिलाफ और उरुग्वे, बोलीविया के खिलाफ जीत दर्ज कर चुके हैं।