बार्सिलोना, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्पेन के शीर्ष फुटबाल क्लब एफसी बार्सिलोना के कोच लुईस एनरीक मार्टिनेज ने रियल मेड्रिड के पूर्व फारवर्ड खिलाड़ी राउल गोंजालेस की सराहना की।
लुईस ने कहा कि संन्यास लेने के बाद भी स्पेन के दिग्गज खिलाड़ी फुटबाल से ही जुड़े रहेंगे।
राउल ने गुरुवार को फुटबाल से एक खिलाड़ी के तौर पर सन्यास की घोषणा की थी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, ला लीगा में शनिवार को रायो वालेकानो से होने वाले मुकाबले से पहले एक संवाददाता सम्मेलन में कोच ने कहा कि राउल के खेल से प्यार है और इससे जुड़े रहेंगे।
लुईस ने यह भी कहा कि वह आश्वस्त हैं कि राउल जल्द ही एक कोच के तौर पर नजर आएंगे या फुटबाल जगत में किसी अन्य पद पर बैठेंगे।
बार्सिलोना के कोच ने कहा कि गुजरते समय के साथ दिग्गज खिलाड़ियों को सन्यास लेना पड़ता है।