बिनझोऊ से पहली मालवाहक रेलगाड़ी शुक्रवार को उज्बेकिस्तान के लिए रवाना हुई।
स्थानीय रेल प्रशासन के अनुसार, इसके साथ ही ह्वांगहो नदी घाटी से होकर पहले मालवाहक रेलमार्ग की शुरुआत हो गई।
यह रेलगाड़ी सात दिन तक की यात्रा के दौरान 5,630 किलोमीटर लंबी दूरी तय करेगी और कजाकिस्तान से होकर गुजरेगी। शुरुआत में सप्ताह में एक रेलगाड़ी चलाई जाएगी।
अधिकारियों के मुताबिक, इसके अलावा रूस के क्रास्नोयास्र्क और जर्मनी के दुईजबर्ग शहरों से चीन को जोड़ने वाले नए मालवाहक रेलमार्ग भी शुरू किए जाएंगे। दोनों रेलमार्गो की लंबाई क्रमश: 9,661 किलोमीटर और 11,161 किलोमीटर होगी।
बिनझोऊ शहर के डिप्टी मेयर झाओ क्विंगपिंग के अनुसार, ये रेलमार्ग चीन और मध्य एशिया तथा चीन और यूरोप के बीच आर्थिक एवं सांस्कृतिक आदान-प्रदान में वृद्धि करेंगे।