स्थानीय समयानुसार, शुक्रवार आधी रात के बाद लगभग 12.16 बजे छोड़े जाने के 26 मिनट बाद उपग्रह के रॉकेट से अलग होकर कक्षा में स्थापित होने का संदेश मिला।
हांगकांग की उपग्रह कंपनी एपीटी सैटेलाइट कंपनी लिमिटेड के लिए पूरी तरह स्वदेशी तकनीकी डीएफएच-4 से निर्मित यह उपग्रह अगले 15 वर्षो तक काम करता रहेगा।
यह उपग्रह इससे पहले 1998 में 15 वर्ष के कार्यकाल के लिए स्थापित किए गए एपस्टार-9ए उपग्रह की जगह लेगा।
एपीटी एपस्टार का यह नया उपग्रह एशिया, यूरोप, अफ्रीका और आस्ट्रेलिया की तीन-चौथाई आबादी को टेलीविजन प्रसारण एवं अन्य संचार सेवाएं प्रदान करेगा।
शनिवार को हुए प्रक्षेपण के साथ ही चीन की अंतरिक्ष अनुसंधान एजेंसी ‘चाइना एयरोस्पेस साइंस एंड टेक्नोलॉजी कॉरपोरेशन’ (सीएएसटीसी) द्वारा विकसित लांग मार्च श्रेणी के प्रक्षेपण यान ने अपनी 214वीं उड़ान पूरी कर ली है।