काबुल, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने छह नागरिकों का अपहरण कर लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अधिकारियों ने शनिवार को कहा, “गिलान जिले में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने शुक्रवार शाम एक यात्री बस को रोका और दो महिलाओं समेत छह लोगों का अपहरण कर लिया।”
अधिकारी ने अपहरण के लिए तालिबान आतंकवादियों को जिम्मेदार ठहराया है।