Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 उप्र : विजिलेंस ने आईपीएस अमिताभ को सर्च लिस्ट सौंपी | dharmpath.com

Monday , 5 May 2025

Home » भारत » उप्र : विजिलेंस ने आईपीएस अमिताभ को सर्च लिस्ट सौंपी

उप्र : विजिलेंस ने आईपीएस अमिताभ को सर्च लिस्ट सौंपी

सर्च लिस्ट के मुताबिक, अमिताभ के घर पर डाइनिंग टेबल, कुछ किताब भरी रैक, आरओ, एलजी फ्रिज, बेंत का सोफा, कुछ कुर्सी और टेबल, लकड़ी और लोहे की कुछ अलमारियां, माइक्रोवेब ओवन, तीन बेड, चार एसी, ड्रेसिंग टेबल, गीजर, एलजी 32 इंच एलइडी टीवी, केबल कनेक्शन, वाशिंग मशीन, एक कंप्यूटर प्रिंटर तथा सीसी टीवी कैमरा मिले।

इसके अलावा अभिलेखों में सतर्कता विभाग ने उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक अकाउंट, पुत्री तनया ठाकुर का पीएनबी में डेबिट कार्ड, नूतन के बेच दिए गए दो हथियार के लाइसेंस और उनके पासपोर्ट तथा नूतन के पीएनबी बचत खाता का उल्लेख किया है।

चौबे ने ठाकुर को 23 अक्टूबर को बयान के लिए 10 बजे विजिलेंस के कार्यालय में बुलाया है और यह भी कहा है कि उस दिन संभव न होने पर 27 अक्टूबर के बाद अपनी सुविधानुसार आएं।

विजिलेंस ने निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर के दो बैंक लॉकर सील कर दिए हैं।

अमिताभ ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाया था कि खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत लोकायुक्त से करने के कारण सपा प्रमुख ने उन्हें फोन पर धमकाया। आरोप लगाने के तीसरे दिन प्रदेश सरकार ने आईपीएस अमिताभ को निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करा दिया और जांच विजिलेंस को सौंप दी गई। विजिलेंस ने देर न करते हुए 13 अक्टूबर को अमिताभ ठाकुर के आवास पर छापा मारा था।

इस दौरान पूरे घर की तलाशी ली गई थी और सारे सामान की सूची तैयार की गई थी, लेकिन उसकी कॉपी नहीं दी थी। इसको लेकर विजिलेंस टीम से नूतन और अमिताभ ठाकुर की कहासुनी भी हो गई थी।

इस दौरान विजिलेंस ने नूतन और अमिताभ ठाकुर के बैंक लॉकरों और खातों का ब्योरा भी लिया था। नूतन ठाकुर का कहना है कि जांचकर्ता दद्दन चौबे ने पंजाब नेशनल बैंक की गोमतीनगर शाखा में उनके दो बैंक खातों और को सीज कर दिया है और लॉकर सील कर दिया गया है।

बैंक मैनेजर ने बताया है कि यह कार्रवाई विजिलेंस के विवेचक दद्दन चौबे के पत्र पर की गई है। नूतन को बैंक लॉकर सील होने की जानकारी तब मिली, जब वह गुरुवार को बैंक पहुंचीं और अपना लॉकर खोलना चाहा।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि दरअसल प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार यह दिखाना चाहती है कि उनके मंत्रियों के भ्रष्टाचार के मामलों को जो उजागर करेगा, उसे सरकार का कोपभाजन बनना ही पड़ेगा।

उप्र : विजिलेंस ने आईपीएस अमिताभ को सर्च लिस्ट सौंपी Reviewed by on . सर्च लिस्ट के मुताबिक, अमिताभ के घर पर डाइनिंग टेबल, कुछ किताब भरी रैक, आरओ, एलजी फ्रिज, बेंत का सोफा, कुछ कुर्सी और टेबल, लकड़ी और लोहे की कुछ अलमारियां, माइक् सर्च लिस्ट के मुताबिक, अमिताभ के घर पर डाइनिंग टेबल, कुछ किताब भरी रैक, आरओ, एलजी फ्रिज, बेंत का सोफा, कुछ कुर्सी और टेबल, लकड़ी और लोहे की कुछ अलमारियां, माइक् Rating:
scroll to top