शीतलहर के आगमन के साथ ही बीजिंग और पड़ोसी शहरों में छाए धुंध के भी छंटने की उम्मीद है।
चीन के राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग (एनएमसी) ने धुंध के लिए शुक्रवार को जारी किए गए येलो अलर्ट को वापस ले लिया।
एनएमसी की चार स्तरीय चेतावनी प्रणाली में यह नीचे से दूसरे स्तर की चेतावनी है।
यह शीतलहर मंगोलिया स्वायत्तशासी क्षेत्र और पूर्वोत्तर चीन के इलाकों को अपने आगोश में ले लेगी और इस दौरान कुछ जगहों पर तापमान में 10 डिग्री सेल्सियस से अधिक गिरावट की संभावना है।
शीतलहर के प्रभाव में आने वाले इलाकों में झंझावात, बारिश और बर्फबारी होने की भी आशंका जताई गई है।
इस बीच एनएमसी ने चीन के दक्षिण पश्चिमी क्षेत्र में आने वाले तूफान कोप्पू के लिए नई भविष्यवाणी जारी कर दी।
यह चीन में इस वर्ष आने वाला 24वां तूफान होगा और अगले दो दिनों में दक्षिण पश्चिमी तटवर्ती प्रांत फुजियान और ताइवान से टकराएगा।